Uttar Pradesh: शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से UP Police के सिपाही की मौत, पुलिस महकमे में सन्नाटा
यूपी के शाहजहांपुर में पुलिस महकमे के लिए एक दुखद घटना सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शाहजहांपुर: यूपी के शाहजहांपुर में शनिवार को एक दुखद घटना सामने आयी है। जहां बाइक सवार यूपी पुलिस के एक सिपाही का गला मांझे से कट गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सिपाही को तुरंत राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान शाहरूख के रुप में हुई है। जो एसपी ऑफिस की अभियोजन सेल में तैनात था।
यह भी पढ़ें |
UPSSSC JA Recruitment: यूपी में 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, ऐसे करे आवेदन
जानकारी के अनुसार मृतक सिपाही दोपहर 12 बजे शहर के अजीजगंज जा रहे थे। तभी अजीजगंज के पास चाइनीज मांझा उनके गले में उलझ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद मृत्यु हो गई।
मृतक शाहरुख 2018 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे। वह अमरोहा के बल्दाना गांव के रहने वाले थे। यहां 2019 में कांट थाने में उनकी पहली तैनाती हुई थी। एसपी राजेश एस सहित अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
UP PCS-PPS Transfer: यूपी में 16 PCS और 8 PPS अफसरों का तबादला
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: