उत्तर प्रदेश: जंगल से भटकर लोगों के बीच पहुंचा हिरणों का झुंड, देखिये फिर क्या हुआ

डीएन ब्यूरो

रविवार की सुबह जंगल से भटक कर हिरणों का झुंड बीच आबादी में आ गया। इसके बाद क्या हुआ जानिये डाइनामाइट न्यूज़ पर

जंगल से भटकर लोगों के बीच पहुंचा हिरणों का झुंड
जंगल से भटकर लोगों के बीच पहुंचा हिरणों का झुंड


फरेंदा (महराजगंज): रविवार को सुबह 7 बजे फरेंदा जंगल से 6 हिरण भटक कर फरेंदा कस्बे में आए गए, आबादी में आने पर वह काफी विचलित हो गए, इसी बीच कुत्तों ने भी इन्हें दौड़ा लिया, जिससे इनको भागना पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कस्बे के काफी लोग इन्हें रोकने का प्रयास कर इनकी रक्षा करना चाहते थे लेकिन कुत्तों के भय के कारण हिरण रुके नही।

यह भी पढ़ें | उत्तर प्रदेश: आदिवासी बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव

यह भी पढ़ें: पोखरी में मार रहे थे मछली, फंस गया जाल में मगरमच्छ, उड़े लोगों के होश, जानिये दिलचस्प मामला 

इसी बीच इसकी सूचना वन विभाग को दी गई उसके बाद वन क्षेत्राधिकारी टी.एन.त्रिपाठी वन विभाग के टीम के साथ आए और लगभग दो घंटे के अथक प्रयास से 6 हिरण पकड़ में आये, उनमें से तीन हिरण कुत्तों के दौड़ाने से घायल हो गए थे जिनका इलाज कराने के बाद जंगल में छोड़ दिया

यह भी पढ़ें | यूपी में प्रवेश करना वाला था भटका चीता, इस तरह रेस्क्यू कर पहुंचया गया कूनो राष्ट्रीय उद्यान

बताया जा रहा है कि आबादी में हिरण कोहर के चलते रास्ता भटककर आ गये।










संबंधित समाचार