Uttar Pradesh: यूपी में 4 IPS अफसरों का तबादला, इन जिलों के बदले गए कप्तान

डीएन ब्यूरो

विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच उत्तर प्रदेश में 4 IPS अफसरों का तबादला कर दिया गया है। प्रदेश के दो जिलों के SP भी बदले गए है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


लखनऊ: मंगलवार को उत्तर प्रदेश में सरकार ने 4 IPS अफसरों का तबादला कर दिया है। इसके साथ ही हरदोई जिले में तैनात SP अजय कुमार को प्रयागराज का SSP बना दिया गया है। अभिसूचना मुख्यालय में ड्यूटी कर रहे SP डॉ. राजेश द्विवेदी को हरदोई का नया SP बना दिया गया है। 

इसके अलावा प्रयागराज में SSP की पोस्ट पर तैनात सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया गया है। वहीं लखनऊ कमिश्नरेट में SP की पोस्ट पर तैनात ओम प्रकाश सिंह को  अभिसूचना मुख्यालय के SP पोस्ट पर भेजा गया है। 

बता दें कि इसके पहले भी उत्तर प्रदेश ने नए साल के मौके पर 28 IPS अफसरों को प्रमोशन दिया था। जबकि 8 IPS अफसरों का तबादला किया गया है। इन सब के साथ राज्य में 4 IG अपसरों का भी प्रमोशन कर उन्हें ADG बनाया था। वहीं तीन DIG को प्रमोट करके IG बनाया गया है।    










संबंधित समाचार