यूपी में पीपीएस संवर्ग के 31 अफसर बनने जा रहे हैं आईपीएस, देखिये पूरी सूची

उत्तर प्रदेश में प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के 31 अफसरों के लिये दीवाली से पहले सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिलने वाला है। 31 पुलिस अफसरों को आईपीएस के रूप में प्रोन्नति दी जा सकती है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 September 2022, 1:28 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी में प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) संवर्ग के 31 अफसरों को दीवाली से पहले बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। सरकार 1992 से 1993 बैच के 31 पीपीएस अफसरों को पदोन्नति दे सकती है। यूपी में कई अफसर लंबे समय से पीपीएस से आईपीएस संवर्ग में पदोन्नति का इंतजार कर रहे हैं। लखनऊ में होने वाली डीपीसी की बैठक में इन अफसरों का ये इंतजार खत्म हो सकता है। ऐसा लंबे अरसे बाद हो रहा है जब प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की प्रोन्नति समय से हो रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पीपीएस से आईपीएस संवर्ग में पदोन्नति के लिए सात अक्टूबर को विभगीय प्रोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक होने वाली है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद आईपीएस के रूप में पदोन्नित की आस लगाये अफसरों का इंताजर खत्म हो सकता है। डीपीसी 31 अफसरों को आईपीएस के रूप में प्रमोट कर सकती है।

यूपी सरकार ने गत दिनों आईपीएस संवर्ग के रिक्त 31 पदों को प्रोन्नति के आधार पर भरे जाने का प्रस्ताव भी केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा था। गृह मंत्रालय ने इस प्रस्ताव को पहले ही हरी झंडी दे दी है, जिससे आईपीएस के रूप मे पदोन्नति की आस लगाये अफसरों का रास्ता भी साफ हो चुका है।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में एक दर्जन आईपीएस का तबादला, अब्दुल हमीद बने Anti Narcotics Task Force के DIG

प्रोन्नत पाने वाले संभावित अफसरों की सूची

जिन अफसरों के आईपीएस के रूप में प्रोन्नति की संभावना है, उनमें 1992 बैच के पीपीएस अधिकारी श्रवण कुमार सिंह, सर्वानन्द यादव, हफीजुर्रहमान, रमेश प्रसाद गुप्ता, केशवचन्द गोस्वामी, ओमवीर सिंह, राजेश कुमार यादव, बिबिता साहू, लाल साहब यादव, राजधारी चौरसिया, विनोद कुमार, ओम प्रकाश यादव, महात्मा प्रसाद, प्रबल प्रताप सिंह, राजेश कुमार, दयाराम, गिरजेश कुमार, प्रेम चन्द्र, भीम प्रिय अशोक, संजय कुमार के अलावा 1993 बैच के पीपीएस अधिकारी दिनेश कुमार सिंह, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, बृजेश कुमार मिश्र, आशुतोष शुक्ला, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार राय, शिवाजी, संजय कुमार यादव, अरविन्द मिश्र, आदित्य कुमार शुक्ला व अनिल कुमार सिंह शामिल हैं। 

प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के प्रोन्नति के लिए प्रस्ताव शासन को पहले ही भेजा जा चुका है। बीते दिनों संघ का प्रतिनिधिमंडल पुलिस महानिदेशक से मिला था, जिसमें पीपीएस अधिकारियों की समय से प्रोन्नति की भी मांग रखी गई थी। अब विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक के बाद इन पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन मिलने की पूरी संभावना है।