Skin Care Tips: चेहरे की डेड स्किन को मिनटों में दूर करेंगे ये आसान से टिप्स, कुछ ही दिनों में दिखेगा असर
धुल-मिट्टी और प्रदूषण का सबसे ज्यादा असर हमारे चेहरे पर दिखाई देता है। सही तरीके से चेहरे की केयर ना करने से डेड स्किन जमा हो जाती है। जिससे चेहरा मुरझाया हुआ नजर आता है। इसलिए जरूरी है कि नेचुरल तरीके से हम अपने चेहरे का ध्यान रखें। ऐसे में हम आपके बता रहे हैं कुछ घरेलू तरीके जिससे आप अपने चेहरे का खास ख्याल रख सकते हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

नई दिल्लीः बदलते मौसम की तरह स्किन में भी कई तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं। उन्हीं में से एक है स्किन का काला पड़ना यानि स्किन का डैड हो जाना। कई बार त्वचा की देखभाल नहीं कर पाने के कारण या धूल-मिट्टी, प्रदूषण और बढ़ती उम्र के कारण स्किन डेड होने लगती है। आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं कि घर बैठे कैसे डेड स्किन को हटाएं।
यह भी पढ़ें: खांसी-जुकाम को पल में दूर करेगा ये घरेलू नुस्खा, इम्यून सिस्टम को भी बनाएगा स्ट्रॉन्ग
यह भी पढ़ें |
चाहती हैं Alia Bhatt जैसी बेदाग Glwoing Skin तो अपनाएं ये घरेलू टिप्स, दो दिन में दिखेगा असर
1. बेसन, दही और गुलाब जल लगाने से चेहरे के डेड स्किन खत्म हो जाते हैं। इसके लिए 2 बड़े चम्मच बेसन, पानी, दही या गुलाब जल डालकर अच्छे से मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने पर धो लें। इससे चेहरे पर निखार आएगा।

2. चेहरे से डेड स्किन को हटाने के लिए गुनगुने पानी का सहारा लें। गुनगुने पानी में किसी साफ कपड़े या कॉटन को डूबोएं और उससे चेहरे को पोछें। ध्यान रहें ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल चेहरे के मॉश्चर को छीन लेगा और स्किन ड्राई हो सकती है।
यह भी पढ़ें |
Hair Care Tips: घुंघराले बालों को इन आसान तरीकों से सुलझाएं, घरेलू टिप्स से Curly Hairs को ऐसे करें मैनेज
यह भी पढ़ेंः जहरीली हवा का पड़ रहा सेहत पर बुरा असर, इन टिप्स से रखें हेल्थ का ख्याल
3. कटोरी में शहद और चीनी मिलाएं। कुछ मिनटों के लिए इससे अपनी त्वचा को स्क्रब करें और फिर धो लें। इस स्क्रब को एक से दो बार कर सकते हैं।