अमेरिका ने इराकी सैन्य अड्डे पर हमले की निंदा की , कहा....

डीएन ब्यूरो

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में सेना के बालद वायु सैनिक अड्डे पर हुए रॉकेट हमले की कड़ी निंदा की है।

अमेरिका ने इराकी सैन्य अड्डे पर हमले की निंदा की
अमेरिका ने इराकी सैन्य अड्डे पर हमले की निंदा की


वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में सेना के बालद वायु सैनिक अड्डे पर हुए रॉकेट हमले की कड़ी निंदा की है।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप पर ईरान का बड़ा पलटवार ...कही ये बड़ी बात

माइक पोम्पियो ने सोमवार को ट्वीट किया, “ इराकी वायु सैनिक अड्डे पर एक और रॉकेट हमले की रिपोर्ट से बेहद गुस्सा हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं और इराक सरकार से आह्वान करता हूं कि वह इराकी लोगों पर किए गए इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।”

अमेरिकी विदेश मंत्री ने इराक की संप्रभुता का उल्लंघन करने वाले गुटों के खात्मे की भी बात कही।

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के सबसे शक्‍तिशाली सेनाओं वाले देश

इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में रविवार को सेना के बालद वायु सैनिक अड्डे को निशाना बनाकर किए गए रॉकेट हमले में कम से कम चार वायु सैनिक घायल हाे गए।

इससे पहले अमेरिकी सेना द्वारा इस सैन्य अड्डे का उपयोग किया जाता था, हालांकि इस हमले में किसी भी अमेरिकी सैनिक के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बालद वायु सैनिक अड्डा राजधानी बगदाद से करीब 90 किलोमीटर दूर है। (वार्ता) 










संबंधित समाचार