अमेरिका ने इराकी सैन्य अड्डे पर हमले की निंदा की , कहा....
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में सेना के बालद वायु सैनिक अड्डे पर हुए रॉकेट हमले की कड़ी निंदा की है।
वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में सेना के बालद वायु सैनिक अड्डे पर हुए रॉकेट हमले की कड़ी निंदा की है।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप पर ईरान का बड़ा पलटवार ...कही ये बड़ी बात
माइक पोम्पियो ने सोमवार को ट्वीट किया, “ इराकी वायु सैनिक अड्डे पर एक और रॉकेट हमले की रिपोर्ट से बेहद गुस्सा हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं और इराक सरकार से आह्वान करता हूं कि वह इराकी लोगों पर किए गए इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।”
यह भी पढ़ें |
International News: अमेरिका ने इराक को हथियारों की आपूर्ति पर लगाई रोक
Outraged by reports of another rocket attack on an Iraqi airbase. I pray for speedy recovery of the injured and call on the Government of #Iraq to hold those responsible for this attack on the Iraqi people accountable.
— Secretary Pompeo (@SecPompeo) January 12, 2020
अमेरिकी विदेश मंत्री ने इराक की संप्रभुता का उल्लंघन करने वाले गुटों के खात्मे की भी बात कही।
यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के सबसे शक्तिशाली सेनाओं वाले देश
यह भी पढ़ें |
International News: पोम्पियो ने कहा- बर्लिन सम्मेलन से लीबिया में हथियारों के प्रवाह में कमी की उम्मीद
इराक के सलाहुद्दीन प्रांत में रविवार को सेना के बालद वायु सैनिक अड्डे को निशाना बनाकर किए गए रॉकेट हमले में कम से कम चार वायु सैनिक घायल हाे गए।
इससे पहले अमेरिकी सेना द्वारा इस सैन्य अड्डे का उपयोग किया जाता था, हालांकि इस हमले में किसी भी अमेरिकी सैनिक के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। बालद वायु सैनिक अड्डा राजधानी बगदाद से करीब 90 किलोमीटर दूर है। (वार्ता)