डोनाल्ड ट्रंप पर ईरान का बड़ा पलटवार ...कही ये बड़ी बात

डीएन ब्यूरो

ईरान ने कहा है कि पश्चिम एशिया के आंतरिक मामलों में अमेरिका की दखलंदाजी बंद होनी चाहिए ताकि क्षेत्र में स्थिरता कायम करने की राह खुल सके।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी


तेहरान: ईरान ने कहा है कि पश्चिम एशिया के आंतरिक मामलों में अमेरिका की दखलंदाजी बंद होनी चाहिए ताकि क्षेत्र में स्थिरता कायम करने की राह खुल सके। ईरान के रक्षा मंत्री आमिर हातमी ने बताया कि उन्होंने जापान के रक्षा मंत्री तारो कोनाे से टेलीफोन पर बातचीत कर पश्चिम एशिया में मौजूदा स्थिति पर चर्चा की।

यह भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के सबसे शक्‍तिशाली सेनाओं वाले देश

उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि पश्चिम एशिया के आंतरिक मामलों में अमेरिका की दखलंदाजी बंद होनी चाहिए ताकि क्षेत्र में स्थिरता कायम करने की राह खुल सके। उन्होंने कहा क्षेत्र में तनाव खत्म करने तथा सुरक्षा और स्थिरता कायम करने के लिए अमेरिका का नियंत्रण और आंतरिक मामलों में उसकी दखलंदाजी बंद होनी चाहिए।विस्तृत समाचार के लिए हमारी सेवाएं लें। (वार्ता)










संबंधित समाचार