UPTET Exam: UPTET पेपर लीक केस में यूपी एसटीएफ का बड़ा एक्‍शन, परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय गिरफ्तार

यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में एक बड़ा एक्शन लिया गया है। यूपी एसटीएफ ने इस मामले में अब सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 1 December 2021, 9:59 AM IST
google-preferred

लखनऊः उत्‍तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर लीक केस में यूपी एसटीएफ ने टीईटी परीक्षा कराने वाले परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय को गिरफ्तार किया है।

इसके पहले एसटीएफ ने प्रश्नपत्र छापने वाली एजेंसी आर.एस.एम. फिनसर्व लिमिटेड के निदेशक राय अनूप प्रसाद को दिल्‍ली से गिरफ्तार किया था। इस एजेंसी को प्रश्न पत्र छापने का वर्क आर्डर संजय उपाध्याय ने जारी किया था।

इस परीक्षा का आयोजन पीएनपी ने कराया था। संजय उपाध्याय को परीक्षा नियामक प्राधिकारी बनाया गया था। संजय उपाध्याय पर ही इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी थी। सरकार ने पेपर लीक होने के मामले को उनकी बड़ी चूक माना था और मुख्यमंत्री के निर्देशों पर मंगलवार को  संजय उपाध्याय को निलंबित किया गया था।

यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि देर रात पूछताछ के बाद जांच अधिकारी और यूपी एसटीएफ की टीम ने उन्‍हें गिरफ्तार किया है। संजय उपाध्‍याय को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस उन्‍हें रिमांड पर लेकर और पूछताछ करेगी। 

Published : 
  • 1 December 2021, 9:59 AM IST

Advertisement
Advertisement