

अगले माह आयोजित की जाने वाली संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 के लिये आयोग ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किये हैं। पढिये, क्या है नई गाइडलाइंस
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा (UPSC Prelims 2020) के लिये नए दिशा-निर्देश जारी किये हैं। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के उम्मीदवारों को इन दिशा-निर्देशों का अनिवार्य तौर पर पालन करना होगा।
यह भी पढ़ें..IAS Topper Pradeep Singh: हरियाणा के प्रदीप सिंह बने IAS टॉपर, पिता हैं पूर्व सरपंच
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2020 और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2020 का संयुक्त रूप से आयोजन 4 अक्टूबर को किया जाना है। आयोग ने 18 अगस्त को इसके लिये संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है और कल 1 सितंबर से इसके लिये ऑनलाइन प्रवेश पत्र भी डाउनलोड करने की सुविधा आयोग की वेबसाइड पर शुरू हो गयी है।
यह भी पढ़ें..चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र
आयोग ने अब देश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रारंभिक परीक्षा के उम्मीदवारों के लिये जरूरी गाइडलाइंस जारी की है। आयोग के इन नये निर्देशों का पालन हर उम्मीदवार द्वारा किया जाना अनिवार्य है। प्रारंभिक परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र डाउनलोड करने समेत नये दिशा-निर्देशों को जानने के लिये उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिशल वेबसाइट और अप्लीकेशन पोर्टल upsconline.nic.in पर जाने और सभी नियमों को अच्छी तरह से जानने की सलाह दी जाती है।
सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को कोविड-19 के तरह के आयोग द्वारा बनाये गये नये नियमों का पालन जरूरी होगा।