यूपीडा की ओर से सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिये कार्यशाला आयोजित

यूपीडा प्रमुख अवनीश कुमार अवस्थी की पहल पर एक्सप्रेस-वे पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए customised training on traffic engineering and road safety को लेकर कार्यशाला आयोजित हुई।

Updated : 1 November 2019, 12:16 PM IST
google-preferred

लखनऊ:  प्रदेश में एक्सप्रेस-वे समेत भीड़भाड़ वाली सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम करने के लिए इंन्जीयर्स के लिए एक ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत यूपीडा प्रमुख अवनीश कुमार अवस्थी ने की।

गौरतलब है की हाइवे और एक्सप्रेस-वे देश की सड़कों की कुल माप का एक बड़ा हिस्सा है। तो वहीं बढ़ती अर्थव्यवस्था के विकास के लिये तीव्र यातायात की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसे में लगातार इन सड़कों पर दुर्घटनाओं की घटनायें सामने आ रही हैं। ऐसे में यूपीडा के इंजीनियर्स के लिए central road reasarch institute द्वारा 2 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।

इस मौके पर यूपीडा प्रमुख अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया की जानवरों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने पर भी विभाग का ध्यान है। आने वाले समय में लोग सुरक्षित इन सड़कों पर सफर कर सकें।ऐसा हमारा प्रयास होगा।