UP Police: खाकी फिर सवालों के घेरे में, नशे में धुत सिपाही का Video Viral
बदन पर खाकी, हाथ में टोपी और लड़खडाते कदम शराब के नशे में टुल सिपाही ये नजारा उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद का हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मैनपुरी: बदन पर खाकी, हाथ में टोपी और लड़खडाते कदम शराब के नशे में टुल सिपाही ये नजारा उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद का हैं। तस्वीरें उस यूपी पुलिस की है जो एनकाउंटर, सटीक निशानेबाजी और माफियाओं को मिट्टी मिलाने के दावा करती हैं, लेकिन शराब का सरुर देखिये ऑनडयूटी सिपाही रात के अंधेरे में नही बल्कि दिन के उजाले में भी अपने कदमो पर खड़ा नहीं हो पा रहा।
यह भी पढ़ें |
UP Police का अजब ग़जब कारनामा, पुलिस बैठी पीछे, मुजरिम ने चलाई बाइक
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला कोतवाली थाने का है जहां कोतवाली के गेट पर सिपाही शराब के नशे में घुत सिपाही खुद की वीडियों बनते देख इधर से उधर भाग रहा हैं। बताया जा रहा है इस सिपाही में पहले भी इस तरह की वीडियो वायरल हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस की बेपरवाही का आलम देखिये जनता की सुरक्षा का दम भरने वाली पुलिस खुद अपने पैरो पर भी खड़ी नहीं हो पा रही।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर: ससुरालवालों पर दहेज के लिए जलाने की कोशिश का आरोप, पुलिस में मामला दर्ज