UP Police Exam: मऊ में सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक का आरोप, अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



मऊ: उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए मोहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस भर्ती परीक्षा के शामिल अभ्यर्थियों ने दफ़्ती बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करने और दुबारा पेपर कराने की मांग उठाई। 

यह भी पढ़ें | UP Police Exam: आजमगढ़ में यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक होने का आरोप, अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: देवरिया में तैनात दारोगा ने आजमगढ़ की लेडी कांस्टेबल से किया रेप

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और अभ्यर्थियों को शांत कराया। युवाओं समाधान दिवस के अवसर पर डीएम को सौंपा ज्ञापन, परीक्षा को निरस्त कर दोबारा कराए जाने की मांग उठाई।

यह भी पढ़ें | मऊः पुरानी पेंशन योजना को लेकर सड़कों पर उतरे कर्मचारी, जबरदस्त प्रदर्शन










संबंधित समाचार