UP Paper Leak Case: RO/ARO पेपर लीक में STF ने दाखिल की 55 पन्नों की चार्जशीट, मास्टरमाइंड समेत 16 आरोपियों के नाम

उत्तर प्रदेश RO/ARO भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी STF ने बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 July 2024, 9:24 AM IST
google-preferred

उत्तर प्रदेश: RO/ARO भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में यूपी STF ने बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने रिव्यू ऑफिसर (RO)/ असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) पेपर लीक के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा समेत 16 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है। एसटीएफ की विवेचना में लगाए गए सभी आरोप सही मिले हैं। इस मामले में अब जल्द ही ट्रायल शुरू होगा।
यूपी RO/ARO पेपर लीक केस में एसटीएस ने 55 पेज का आरोप पत्र और 1945 पेज की केस डायरी कोर्ट में पेश की है।

पेपर लीक मामले में एसटीएफ अब तक 15 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है, और एक जमानत पर बाहर है। वहीं 35 लोगों को गवाह बनाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आरओ /एआरओ भर्ती परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित किया गया था, जिसे पेपर लीक के चलते बाद में रद्द कर दिया गया। यूपी एसटीएफ ने पेपर लीक का खुलासा किया था कि पेपर दो अलग-अलग जगह से लीक हुआ है। पहला, भोपाल की उस प्रिंटिंग प्रेस से जहां से पेपर की छपाई हुई और दूसरा, प्रयागराज के उस परीक्षा केंद्र से जहां परीक्षा वाले दिन सुबह पेपर पहुंचा लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले लीक हो गया।

आयोग के सचिव अशोक कुमार की ओर से 2 मार्च को सिविल में लाइंस थाने में सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम, आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं दर्ज रिपोर्ट कराई गई थी।

Published :