UP News: पिकअप सवार युवक को दबंगों ने पीटा, पैसे व एटीएम कार्ड लेकर फरार; जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

रायबरेली के थाना डलमऊ क्षेत्र में देर रात दूध से भरी वाहन लेकर जा रहे एक व्यक्ति को कुछ दबंगों ने पीट दिया और उसका सामान भी लूट ले गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

क्षतिग्रस्त पिकअप
क्षतिग्रस्त पिकअप


रायबरेली: थाना डलमऊ क्षेत्र से मारपीट का मामला सामने आया है। रविवार की देर रात राह चलते दुग्ध वाहन चालक को कुछ दबंगों ने पीट दिया। साथ ही उसकी पिकअप में तोड़फोड़ भी की और साथ ही चैन, पैसे व एटीएम कार्ड भी लेकर फरार हो गए। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, मामला डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के पूरे शेखवापुर गांव का है। जहां देर रात बीच रास्ते में लगभग दो दर्जन लोगों में कुछ बात को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई। इसके बाद जमकर लाठी डंडे चलने लगे जिसमें चंद्रिका प्रसाद पुत्र रामदयाल निवासी कटरा मुरारमऊ अपने पिकअप में रोज की तरह दूध के डिब्बे लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में हो रही मारपीट को देखकर वह अपने दुग्ध वाहन को साइड में कर खड़े हो गए।  ऐसे में मारपीट कर रहे लोगों ने अचानक चालक को ही पीटने लगे। जिससे चालक को गंभीर चोटे आ गई। 

यह भी पढ़ें | Viral Video: रायबरेली में महिलाओं में मारपीट का वीडियो वायरल, जानिये इसका सच

पीड़ित चंद्रिका प्रसाद ने कहा कि हम रोज की तरह पिकअप लेकर मौलवीगंज से शलेमपुर जा रहे थे तभी रास्ते में कुछ दबंग लोगों ने लाठी डंडों से मारा और चैन, पैसे एटीएम कार्ड, पिकअप में तोड़ फोड़ कर चाबी लेकर फरार हो गए। जिससे काफी नुकसान हो गया है। 

पीड़ित ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

यह भी पढ़ें | गुरबख्श गंज थाना क्षेत्र में हड़कंप, पेड़ से झूलता मिला शव; जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार