UP News: सोनभद्र में जमीन विवाद में महिला पर हमला; वायरल वीडियो से पुलिस में मची हलचल, जानें पूरा मामला

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक जमीनी विवाद के चलते एक महिला को कुछ लोगों ने जमकर पीटा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 March 2025, 11:32 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रईया गांव में एक जमीनी विवाद के चलते एक महिला को कुछ लोगों ने जमकर पीटा है,  इस मारपीट की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, पीड़ित महिला, सुशीला देवी ने पुलिस को बताया कि जुगलेश और उनके परिवार के लोग उनके खेत में जबरदस्ती बांस की बल्ली गाड़ रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने गालियां दीं और उन पर हमला कर दिया। महिला का आरोप है कि जब वह अपने घर लौट रही थीं, तो जुगलेश, पंकज और रिंकू नाम के लोग उनके आंगन में घुस आए। इन लोगों के साथ अन्य महिलाएं भी थीं, जिन्होंने धारदार हथियार और ईंटों से उन पर हमला किया।

इस हमले में सुशीला देवी की गोद में मौजूद उनके नवजात पोते, शिवांश, को भी चोट लगी। इस हमले में कुल तीन महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

वायरल वीडियो में बुरी तरह से पीटी जा रही महिला की तस्वीरें लोगों को हिलाकर रख दे रही हैं। घटना 23 मार्च 2025 की बताई जा रही है, जिसने स्थानीय समाज को झकझोर कर रख दिया है। सुशीला देवी ने इस मामले में थाने में तहरीर देकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

पुलिस ने इस संबंध में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 59/2025 धारा 115 (2), 351(2) और 352 बीएनएसएस के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि हालात को नियंत्रित करते हुए मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखा गया है।

इस घटना ने सरकारी अधिकारियों और स्थानीय समुदाय में गहरा आक्रोश पैदा किया है। समाज के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय प्रशासन ने भी इस मामले की गंभीरता को समझते हुए त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।