

मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र में स्थित काली नदी में भागवत कथा का कुंड विसर्जन करते समय नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बेवर थाना क्षेत्र में स्थित काली नदी में भागवत कथा का कुंड विसर्जन करते समय बड़ा हादसा हो गया। कुंड विसर्जन करने दो युवकों की नदी में डूबे से हुई मौत हो गई।
इस हादसे के बाद धार्मिक आयोजन में मातम छा गया। पीड़ित परिवारों के घर-गांव में कोहराम मचा हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एक व्यक्ति जनपद एटा का तथा दूसरा मैनपुरी का बताया गया निवासी बताया जा रहा है।
मृतकों में एलाऊ थाना क्षेत्र के मांझ गांव के बंशीलाल के भाई 50 वर्षीय जितेंद्र और एटा से आए फौजी अंशुल यादव शामिल हैं। जितेंद्र कुंड विसर्जन के दौरान गहरे पानी में चले गए। उन्हें बचाने के लिए कूदे अंशुल यादव भी डूब गए।
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय तैराकों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव बाहर निकाले। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No related posts found.