UP News: प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में अधिवक्ता समेत तीन की मौत, कुल मृतकों की संख्या हुई पांच

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में एक भीषण सड़क हादसे में डंपर ने कई स्थानों पर लोगों को रौंद दिया था। जिसमें अधिवक्ता समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। अब पांच घायलों में तीन की बुधवार को मौत हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में अधिवक्ता नीरज सरोज (40) समेत तीन लोगों की मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार को लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर रानीगंज बाजार में हुआ, जहां तेज रफ्तार बेकाबू डंपर ने कई लोगों को रौंद दिया था। इसमें सबसे पहले दो लोगों की मौत हुई थी और बाद में घायलों में से तीन की आज बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे कुल मृतकों की संख्या पांच हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवादाता के अनुसार, मंगलवार को बादशाहपुर की तरफ से आ रहे डंपर ने कर सवार एक व्यक्ति को टक्कर मारी थी। इसके बाद डंपर ने असंतुलित होकर ई-रिक्शा और मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मारी। इस हादसे में श्री माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले सुंदरम पांडेय और रामबाबू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें | UP News: देवरिया में स्कार्पियो और बाइक की भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में मचा हड़कंप

अस्पताल में इलाज के दौरान विकास सरोज, नीरज सरोज और विशाल गौतम की हालत गंभीर बनी रही। नीरज सरोज की पत्नी राजश्री का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपने छोटे भाई किशन और बहन प्रीति की शादी से भी चिंतित थे। नीरज के पिता, जो पुलिस विभाग में दरोगा हैं, रायबरेली में तैनात हैं।

ई-रिक्शा चालक विजय सरोज की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई, जिसके परिवार में पत्नी संगीता देवी, मां शांति देवी और दो भाई शामिल हैं। विजय के तीन छोटे बच्चे भी हैं, जिनमें से बड़ी बेटी सिमरन और छोटे बेटे आयुष और हंस की उम्र क्रमशः 12, 8 और 6 वर्ष है।

यह भी पढ़ें | Accident in Hathras: टाटा मैजिक और कंटेनर की टक्कर, 7 की मौत, 14 घायल, सीएम योगी ने किया ये ऐलान

विशाल गौतम, जो श्रीमाइक्रो फाइनेंस में रिकवरी का काम करता था, भी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी भी मृत्यु हो गई।

यह पता चला है कि नीरज और विजय के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों एक साथ ई-रिक्शा पर बैठे थे और बातचीत कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। नीरज, जो जिला न्यायालय प्रतापगढ़ में प्रैक्टिस करते थे, के निधन के बाद उनके परिवार और मित्रों में शोक की लहर दौड़ गई है।










संबंधित समाचार