UP News: स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ी मुश्किलें, जानिए किस मामले में कोर्ट ने मामला दर्ज करने के दिए आदेश

डीएन ब्यूरो

कोर्ट ने हिंदू-देवी देवताओं पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ी मुश्किलें
स्वामी प्रसाद मौर्य की बढ़ी मुश्किलें


लखनऊ: चुनाव के ऐन वक्त पर समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ गई है। यूपी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने शनिवार को वजीरगंज पुलिस थाने को स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार स्वामी प्रसाद ने हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ विवादित बयान दिया था, इसी मामल में कोर्ट ने हिंदू भावनाओं को आहत करने के लिए पूर्व सपा नेता के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया।

जानकारी के मुताबिक विशेष अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंबरीश कुमार श्रीवास्तव ने मौर्य के खिलाफ विवादित बयान की जांच के आदेश दिए। 

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता रागिनी रस्तोगी का आरोप है कि पिछले साल 15 नवंबर को अखबारों में छपे उनके एक बयान से करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। इससे पहले भी स्वामी प्रसाद मौर्य हिंदू धार्मिक ग्रंथो को लेकर कई भड़काऊ बयान दे चुके थे। ऐसे बयान से सनातन धर्म प्रेमियों की भावनाएं आहत हो रही थी।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने करीब एक महीने पहले समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले उन्होंने पार्टी महासचिव के पद से भी इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता भी छोड़ दी थी। इसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी का गठन कर लिया था, स्वामी प्रसाद ने इस पार्टी का नाम राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी रखा है।  










संबंधित समाचार