UP News: बस्ती जिले में लगी भयंकर आग, एक दर्जन घर जलकर हुआ खाक
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अज्ञात कारणों से लगी भयंकर आग से लगभग एक दर्जन घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र के आमा पान्डेय गाँव में अज्ञात कारणों से लगी भयंकर आग से हड़कंप मच गया है। इस घटना में लगभग एक दर्जन घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं, जिससे ग्रामीणों में अफरातफारी मच गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, स्थानीय प्रधान और ग्रामीणों ने बताया कि आग शनिवार देर शाम को लगी। आग से लगभग एक दर्जन घर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। जब आग ने घरों को अपनी लपटों में लेना शुरू किया तो आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत हरैया पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक आग ने व्यापक तबाही मचा चुकी थी।
यह भी पढ़ें |
UP News: आग में जली गरीब की गृहस्थी, महिला प्रधान ने किया ऐसा काम, पूरे इलाके में हो रही चर्चा
फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाने के लिए प्रयास शुरू किए, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग और अधिक फैल गई। स्थानीय ग्रामीण भी अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण स्थिति नियंत्रण में नहीं आ रही थी।
आस-पास के गाँवों से भी लोग इकट्ठा होने लगे और आग बुझाने में मदद करने लगे। पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे।
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में लगा खास मेला, जानिये इसकी बड़ी बातें
इस घटना के बाद, स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवारों के लिए राहत सामग्री उपलब्ध कराने की बात की है। हालांकि, आग के कारण हुए इस नुकसान की भरपाई में समय लगेगा। कई परिवारों के सिर से छत उठ गई है और वे अब असहाय स्थिति में हैं।
अधिकारियों ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की जाएगी।