UP News: जौनपुर में दबंगों ने किया मारपीट, दो लोग घायल, वीडियो हुआ वायरल

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का एक मारपीट वाला वीडियो वायरल हो रहा है। जहां दबंगों ने घर पर चढ़कर लाठी-डंडों और लात-घूसों से जमकर तांडव मचाया । पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

दबंगों ने किया मारपीट
दबंगों ने किया मारपीट


जौनपुर: लाइनबाजार थाना क्षेत्र के मियापुर मोहल्ले में दबंगों ने घर पर चढ़कर लाठी-डंडों और लात-घूसों से जमकर मारपीट की। इस हिंसक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना में दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब कुछ दबंग एक घर के बाहर इकट्ठा हुए और अचानक वहां रह रहे लोगों पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों और लात-घूसों से जमकर चले। इस हिंसा से आस-पास के लोग सहम गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमलावरों ने न केवल शारीरिक हमले किए, बल्कि वहां उपस्थित लोगों को धमकाया भी। 

यह भी पढ़ें | Viral News: पति ने खुद कराई पत्नी की शादी उसके प्रेमी से, कहा – 'मैं बच्चों की देखभाल कर लूंगा'

स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि वीडियो में स्पष्ट रूप से मारपीट के दृश्य दिखाई दे रहे हैं, जिससे हमलावरों की पहचान में मदद मिलेगी। 

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें | UP News: सोनभद्र में जमीन विवाद में महिला पर हमला; वायरल वीडियो से पुलिस में मची हलचल, जानें पूरा मामला










संबंधित समाचार