Covid-19 in UP: यूपी में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच स्कूलों के लिये नई गाइडलाइन जारी, पढ़िये जरूरी अपडेट

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच यूपी सरकार फिर से सख्त हो गई है। अब यूपी में स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन्स जारी कर दी गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

यूपी में स्कूलों के लिये नई गाइडलाइन जारी (फाइल फोटो)
यूपी में स्कूलों के लिये नई गाइडलाइन जारी (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए कड़े कदम उठा रही है। मास्क को आनिवार्य करने के बाद अब राज्य के स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन्स जारी की गई है। जिसके तहत अब छात्रों को कोरोना वायरस के सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करना होगा।  

छात्रों को ऐसे मिलेगी स्कूलों में एंट्री

नई गाइडलाइन्स के अनुसार छात्रों और शिक्षकों को अब हैंड वाश या हैंड सैनिटाइजेशन के साथ ही स्कूल में एंट्री मिलेगी। इसके अलावा गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, बागपत और लखनऊ के स्कूलों में छात्र, टीचर्स और स्टाफ के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया है। 

स्कूलों में शुरू होंगे कोविड हेल्प डेस्क

इसके साथ ही सभी स्कूलों में कोरोना के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए छोटे लेवल पर अभियान चलाए जाएंगे। इसके अलावा स्कूलों में कोविड हेल्प डेस्क शुरू करने का भी निर्देश दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ सवांददाता के अनुसार, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे है। जारी की गई नई कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के अंदर प्रदेश में कोरोना के 226 नए मामले सामने आए है। प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले NCR से सामने आए है।
 










संबंधित समाचार