UP MLC Election: यूपी में विधान परिषद चुनाव के लिये सपा ने शुरू किया टिकट वितरण, इन प्रत्याशियों को मिला MLC का टिकट, जानिये जरूरी अपडेट

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के बाद अब राज्य विधान परिषद (MLC) की 36 सीटों पर होने वाले चुनाव की सरगर्मियां बढ़ने लगी है। एमएलसी चुनाव के लिये आज से नामांकन शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी ने कुछ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 March 2022, 12:12 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव के बाद अब  राज्य विधान परिषद (MLC) की 36 सीटों पर होने वाले चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई है। सत्ताधारी भाजपा समेत समाजवादी पार्टी सदन में अपनी ताकत बढ़ाने के लिये एमएलसी की अधितम सीटों पर कब्जा करने की तैयारियों और चुनावी रणनीति में जुट गई है। सपा कार्यालय में टिकट के दावेदारों की उमड़ती भीड़ के बीच पार्टी ने एमएलसी चुनाव के लिये टिकटों का वितरण शुरू कर दिया है। अंदरखाने लगभग सभी सीटों पर सपा प्रत्याशियों का चयन होना तय माना जा रहा है जबकि कुछ क्षेत्रों की सीटों के लिये सपा ने अपने प्रत्याशियों को टिकट दे दिया है।

यूपी में एमएलसी चुनाव के लिये नामांकन की प्रक्रिया आज यानि 15 मार्च से शुरू हो गई है। डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी ने बहराइच-श्रावस्ती विधान परिषद क्षेत्र से अमर यादव को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। अमर यादव को सपा ने टिकट दे दिया है। पार्टी जल्द ही अपने सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करगी। सपा ने 36 में से कम से कम एक दर्जन सीटों पर उम्मीदवारों को उतारने की योजना बनाई है। 

एमएलसी सीट और टिकट के संभावित दावेदार सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर एमएलसी टिकट की गुहार और जुगाड़ में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशों पर सपा आज-कल में सभी प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। 

बता दें कि आज से यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए आज से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया 22 मार्च तक चलेगी। यूपी विधान परिषद में स्थानीय निकाय क्षेत्र की 36 सीटों पर चुनाव के लिए 15 से 22 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। 9 अप्रैल को मतदान होगा। 17-18 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी। इसलिये सपा समेत भाजपा भी आज-कल में अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है, ताकि चुनावी तैयारियों को समय मिल सके।

Published : 
  • 15 March 2022, 12:12 PM IST