Uttar Pradesh: यूपी सरकार ने लगाई अफसरों की छुट्टियों पर रोक, जानिए वजह

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में सरकार ने आने वाले कुछ समय के लिए सरकारी अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इसकी वजह

अफसरों की छुट्टी पर रोक (फाइल फोटो)
अफसरों की छुट्टी पर रोक (फाइल फोटो)


लखनऊः यूपी सरकार ने सरकारी अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगाने का फैसला लिया है। इस फैसले के पीछे आने वाले त्योहारों को कारण बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Uttar pradesh: आपातकालीन सेवाओं के लिए डायल- 112 का सीएम योगी ने किया शुभारंभ, पुलिसकर्मियों को लेकर कही ये बात

त्योहारों के आयोजन के कारण छुट्टी पर रोक
प्रदेश के मुख्य सचिव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि- अभी त्योहारों का समय चल रहा है। ऐसे में जिलाधिकारी अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी आने वाली परिस्थितियों के लिए तैयार रहें और अवकाश पर ना जाएं। आगे उन्होंने कहा- पराली जलाने के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के कड़े निर्देश हैं। इसको लेकर उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्रवाई की जाए और इन घटनाओं को प्रभावी रूप से रोका जाए। 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: सीएम योगी ने शहीद जवानों के परिजनों को दिए नियुक्ति पत्र

कर्मचारियों को भी त्योहारी एडवांस 
इस दौरान यूपी सरकार की तरफ से कर्मचारियों को त्योहारी एडवांस देने का फैसला किया जा रहा है। कर्मचारियों को छुट्टी ना देकर नकदी वाउचर और खरीदारी के लिए 10 हजार रुपये देने का ऐलान किया गया है।










संबंधित समाचार