उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने यूपी एसटीएफ के काम को सराहा

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने आज पुलिस मुख्यालय में एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने प्रतापगढ़ के दुर्दांत अपराधियों की और मुजफ्फरनगर में मौत का पर्याय बन चुके अपराधी आदेश बालियान को मार गिराया। जिससे अब दोनों जिलों में आम जनता में दोनों अपराधियों का खौफ समाप्त हो चुका है।



लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने यूपी पुलिस के अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन की तारीफ करते हुए कहा कि यूपी पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ काम कर रही है।

यूपी एसटीएफ के काम की तारीफ करते हुए बीजेपी ने कहा कि पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर में 16 जुलाई को पुलिस मुठभेड़ में 50000 का इनामी आदेश बालियान को एसटीएफ ने मार गिराया। 

वहीं जानकारी देते हुए यह भी कहा कि अब तक 364 नॉन  गैजेटेड ऑफिसर को जबरन रिटायर किया गया है। इन लोगों के खिलाफ गंभीर जांचें लंबित पड़ी थी उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गैजेटेड ऑफिसर की भी स्क्रीनिंग होगी और जो लोग स्क्रीनिंग के दौरान दोषी पाए जाएंगे उनको जबरन रिटायर किया जाएगा। 

जानकारी देते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि कुछ दिनों पहले एक नक्सली पति पत्नी को गिरफ्तार किया गया था। उनकी निशानदेही पर आज बरेली रेलवे रेलवे स्टेशन के बाहर से यूपी पुलिस ने खीम सिंह बोरा नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस पर उत्तराखंड पुलिस ने 50000 का इनाम घोषित किया था इसके पास से पुलिस को नक्सली साहित्य और जंगली रहने के लिए काम आने वाली किट भी पकड़ी गई है। 

आरोपी खीम सिंह बोरा के बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी ओम प्रकाश ने बताया कि आरोपी ने 2016 में एसडीएम नैनीताल के सरकारी वाहन को जलाने का प्रयास किया था। इसके पास से पुलिस को एक पेनड्राइव मिली है जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।










संबंधित समाचार