UP Crime News: स्कूल में भी नहीं हैं बच्चियां सुरक्षित, 8वीं क्साल की छात्रा के साथ हेडमास्टर ने किया घिनौना काम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जिसने गुरु और शिष्य के रिश्ते को तार तार कर दिया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट

क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा
क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा


जौनपुर: जौनपुर के मछलीशहर से एक सरकारी विद्यालय में छेड़खानी का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़छाड़ किया है। फिलहाल पुलिस ने प्रधानाअध्यापक के खिलाफ यौन उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, यह मामला मछली शहर थाना क्षेत्र के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय का है। जहां आरोपी प्रधानाध्यापक रमाकांत यादव ने अपने ही विद्यालय की 8वीं कक्षा की छात्रा के साथ अश्लील हरकत किया है। बताया जा रहा है कि, शुक्रवार को प्रधानाध्यापक ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में छात्रा को अपनी बाइक से ले गया और रास्ते में उसने छात्रा से अश्लील हरकतें की। छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो शादी करने का झांसा  देने लगे बोले चलो तुम्हे मछली शहर होटल में नास्ता कराते है जिसको छात्रा ने मना कर दिया फिर अध्यापक ने बोला कि किसी  को इस विषय मे कुछ बताया तो परिक्षा में फेल कर दूंगा । 

यह भी पढ़ें | UP News: बारात में दूल्हे के पिता से चार लाख की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच

इस घटना के बाद छात्रा घर लौटी और वह काफी गुमसुम थी लेकिन परिवार वालों ने इस बात का इतना ध्यान नहीं दिया लेकिन जब दूसरे दिन यानी शनिवार को भी छात्रा गुमसुम रही तो परिवार वालो नें उससे पूछताछ की तो छात्रा ने पूरी घटना बताई।

घटना सुन परिवार वालों के पैर तले जमीन खिसक गई। गुस्साए परिजनों ने सोमवार को स्कूल पहुंचे और प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया और प्रधानाध्यापक को कोतवाली ले गई।

यह भी पढ़ें | UP: भाई ने बहनों के साथ की अश्लील हरकतें, पुलिस ने किया गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही प्रधानाध्यापक की शिकायत पर मारपीट करने वाले ग्रामीणों पर भी केस दर्ज हुआ है।










संबंधित समाचार