UP Crime: प्रतापगढ़ में बुजुर्ग की निर्मम हत्या, जानिये खौफनाक वारदात

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। प्रतापगढ़ जिले में खेत की रखवाली करने गए बुजुर्ग की बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 February 2024, 1:01 PM IST
google-preferred

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। हत्या, रेप और लूटपाट के मामले रोज निकलकर सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रतापगढ़ जिले से निकलकर सामने आया है। यहां खेत की रखवाली करने गए बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक की पहचान अंतू थाना क्षेत्र के राजापुर रैनिया शुकुलपुर निवासी रामअभिलाष के रूप में हुई है। वह 72 साल के थे। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

यह भी पढे़ं- यूपी एटीएस ने अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में एंट्री कराने वाले गिरोह पर की बड़ी कार्रवाई 

जानकारी के मुताबिक, रामअभिलाष सोमवार शाम करीब 8 बजे खेत की रखवाली करने जा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके चेहरे पर टार्च की लाइट मारी। उन्होंने इसका विरोध किया। आरोप है कि बदमाशों ने कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी।

पीड़ित परिजनों ने कमलदेव यादव, प्रदीप यादव, अमरदेव, मनीष यादव, मोहित व कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में पति-पत्नी का शव मिलने से हड़कंप, जानिये पूरा मामला

दो आरोपी गिरफ्तार 

मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि दो आरोपियों (मोहित यादव-कमलदेव यादव) को अरेस्ट किया गया है। वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है।