

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में महराजगंज के शहीद वीर जवान पंकज त्रिपाठी के परिवार के लिए प्रदेश सरकार की तरफ से सम्मान के रुप में कई कदम उठाये जा रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
महराजगंज: कश्मीरी हमले में सबसे अधिक 12 सीआरपीएफ जवान यूपी से शहीद हुए। इन जांबाजों में महराजगंज के लाल पंकज त्रिपाठी का नाम भी शामिल है। प्रदेश सरकार ने इनकी शहादत को नमन करते हुए कहा कि वो उनको कोटि- कोटि नमन किया है और साथ ही ये भी कहा कि वो सुनिश्चित करेंगे कि पंकज त्रिपाठी का बलिदान व्यर्थ ना जाए।
मुख्य बातें:
1. शहीद पंकज की पत्नी रोहिणी 25 लाख रूपये की आर्थिक सम्मान राशि।
2. शहीद पंकज के परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार द्वारा नौकरी दी जाएगी।
3. शहीद पंकज की पत्नी श्रीमती रोहिणी के नाम 0.386 हेक्टेयर कृषि भूमि का आवंटन।
4. शहीद पंकज स्मृति- द्वार।
5. शहीद पंकज स्मारक क्रीड़ा- स्थली।
6. शहीद पंकज- स्मारक स्थली।
7. मेन रोड से शहीद पंकज आवास तक मार्ग प्रकाश व्यवस्था।
8. बेलहिया प्राथमिक विद्यालय तक संपर्क मार्ग।
9. बेलहिया प्राथमिक विद्यालय का कायाकल्प तथा शहीद पंकज के नाम इसका नामकरण।
No related posts found.