

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को महराजगंज जिले के हरपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान पंकज त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित की। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
महराजगंज: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को महराजगंज जिले के हरपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान पंकज त्रिपाठी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान गांव में भारी भीड़ मौजूद रही। सीएम के साथ अपर मुख्य सचिव, सूचना अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे।
शहीद के परिजनों से मुलाकात में सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार उनके इस दुख के साथ है। जो कुछ संभव बन पड़ेगा वह किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: महराजगंज के शहीद जवान पंकज त्रिपाठी को सरकार की ओर से दिया जा रहा है ये-ये सम्मान..
इधर डाइनामाइट न्यूज़ के साथ बातचीत में योगी ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा। देश के जवान और सरकार इसका बदला अवश्य लेगी।
No related posts found.