

कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान पंकज त्रिपाठी के पैतृक घर महराजगंज जिले के फरेन्दा इलाके के हरपुर गांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब किसी भी क्षण पहुंच सकते हैं। यह सूचना फैलते ही जिले के अफसरों के हाथ-पांव पूल गये हैं। जो जहां था.. वहीं से हरपुर गांव की तरफ दौड़ पड़ा है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..
महराजगंज: कुछ ही मिनटों में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान पंकज त्रिपाठी के पैतृक घर महराजगंज जिले के फरेन्दा इलाके के हरपुर गांव में पहुंच रहे हैं।
यह सूचना फैलते ही जिले के अफसरों के हाथ-पांव पूल गये हैं। जो जहां था.. वहीं से हरपुर गांव की तरफ दौड़ पड़ा है।
यह भी पढ़ें: महराजगंज के शहीद जवान पंकज त्रिपाठी को सरकार की ओर से दिया जा रहा है ये-ये सम्मान..
सीएम की नजर में नंबर बढ़ाने के लिए गांव को आनन-फानन में चमकाया जा रहा है।
No related posts found.