UP Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट की बैठक में पास हुए ये 16 प्रस्ताव, इन कंपनियों का होगा एकीकरण

उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े प्रस्ताव के साथ ही अयोध्या तथा वाराणसी से जुड़े प्रस्ताव पर भी कैबिनेट की मुहर लगी। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 16 August 2022, 3:49 PM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में मंगलवार को बिजली विभाग, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग समेत विभिन्न विभागों के कुल 16 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

योगी कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े प्रस्तावों के साथ ही अयोध्या तथा वाराणसी से जुड़े प्रस्ताव पर भी मुहर लगी। इसके बाद अब अयोध्या तथा वाराणसी के विकास कार्य तेजी आएगी, जिससे अयोध्या के विजन 2047 को भी नई गति मिलेगी।

ऊर्जा मंत्री अरविन्द शर्मा ने बताया कि तीन बिजली कंपनियों का एकीकरण किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि कैबिनेट में राज्य उत्पादन विद्युत निगम, जल विद्युत उत्पादन निगम तथा जवाहर विद्युत उत्पादन निगम को मिलाकर तीनों को एक ही कंपनी में विलय किया जाएगा। तीनों अब एक कंपनी के रुप में काम करेंगी। नई कंपनी यूपी राज्य उत्पादन विद्युत निगम के नाम से जानी जाएगी।

इसके अलावा कैबिनेट बैठक में प्रतापगढ़ के मंधाता को नई नगर पंचायत बनाने और जौनपुर में नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर के विस्तार को भी मंजूरी मिल गई।

Published : 
  • 16 August 2022, 3:49 PM IST

Advertisement
Advertisement