करहल उपचुनाव में जबरदस्त सियासी घमासान, पूर्व MLA का बड़ा बयान, अनुजेश का नामांकन

डीएन ब्यूरो

बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर करहल से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान पूर्व विधायक उर्मिला देवी ने बड़ा बयान दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अनुजेश यादव और उनकी मां
अनुजेश यादव और उनकी मां


करहल: यूपी उचुनाव में मैनपुरी की करहल सीट (Karhal Seat) पर सभी की नजरें बनी हुई है। सपा ने इस सीट से जहां तेज प्रताप सिंह यादव को टिकट दिया है। वहीं बीजेपी (BJP) ने करहल से अनुजेश यादव (Anujesh Yadav) को उम्मीदवार बनाया है। 

बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर करहल से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। पर्चा दाखिल करने के बाद अनुजेश यादव विक्ट्री साइन दिखाकर अपनी जीत का संकेत दिया।

नामांकन के दौरान मौजूद रही अनुजेश की मां

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अनुजेश के नामांकन की खास बात ये रही इस दौरान उनकी मां उर्मिला देवी भी उनके साथ रही। उर्मिला देवी (Urmila Devi) घिरौर विधानसभा से विधायक रह चुकीं हैं। घिरौर को बाद में करहल विधानसभा में जोड़ दिया गया। इसलिए नामांकन के दौरान उर्मिला देवी सभी का ध्यान आकर्षित कर रहीं थीं।

यह भी पढ़ें | UP By-Pool: करहल उपचुनाव के प्रचार में उतरी डिंपल यादव, भाजपा पर बोला बड़ा हमला

जनता का जताया आभार

नामांकन के बाद अनुजेश की मां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमारे बेटे को टिकट दिया है। यह आप सभी के प्यार और सहयोग का नतीजा है। जनता बहुत दिनों से किसी ऐसे प्रत्याशी को चाहती थी, जिसे यहां की जनता अपना प्यार दुलार दे सके। 

दिलचस्प मोड़ की तरफ बढ़ी लड़ाई

अनुजेश यादव के सामने उनके ही करीबी रिश्तेदार, सैफई परिवार के सदस्य और पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह यादव मैदान में होने से यह चुनावी लड़ाई एक दिलचस्प मोड़ की तरफ बढ़ती जा रही है। 

यह भी पढ़ें | Akhilesh Yadav Jeers at Centre: अखिलेश यादव ने झारखंड ट्रेन हादसे को लेकर सरकार पर बोला बड़ा हमला, जानिये क्या कहा

इन 9 सीटों पर उपचुनाव 

बता दें कि यूपी की 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होगा। इसमें मैनपुरी की करहल सीट के अलावा कानपुर की सीसीमऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्‍या की मिल्‍कीपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीटें शामिल है। इस चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार