UP News: मैनपुरी में डाइनामाइट न्यूज़ की खबर पर लगी मोहर, करहल विधानसभा से तेज प्रताप यादव सपा प्रत्याशी घोषित

समाजवादी पार्टी ने बुधवार को बड़ा ऐलान करते हुए यूपी में होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 October 2024, 3:41 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने छह सीटों पर प्रत्याशियों  (SP Candidates List) का ऐलान कर दिया है। इनमें सबसे मुख्य मानी जा रही करहल विधानसभा सीट (Karhal Assembly constituency) पर सपा ने तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) को उतारा है। तेज प्रताप यादव अखिलेश यादव के भतीजे हैं और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दामद भी हैं। इससे पहले वे मैनपुरी से सांसद भी रह चुके हैं। डाइनामाइट न्यूज़ ने 7 अक्टूबर को सबसे पहले इस खबर की पुष्टि कर दी थी, ऐसे में अब पार्टी की तरफ से जारी की गई लिस्ट में इस खबर पर मोहर लग गई है। 

अखिलेश यादव ने दिया था इस्तीफा

सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लोकसभा चुनाव में कन्‍नौज सीट (Kannauj Lok Sabha Seat) से शानदार जीत हासिल करने के बाद जून 2024 में करहल सीट से विधायक पद से इस्‍तीफा दे दिया था। जिसके बाद करहल विधानसभा सीट खाली रह गई थी। ऐसे में इस सीट के प्रत्याशी को लेकर कई नामों पर चर्चा चल रही थी और आखिरकार तेज प्रताप यादव अब इस सीट से उपचुनाव में पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। 

6 सीटों पर इन्हें बनाया प्रत्याशी

सपा की तरफ से जारी की गई लिस्ट में सीसामऊ विधानसभा सीट से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा विधानसभा सीट से डॉ. ज्योति बिंद को प्रत्याशी बनाया गया है। ऐसे में यह देखना दिसचस्प रहेगा कि उपचुनाव में सपा कैसा प्रदर्शन करती है। 

तारीखों का ऐलान होना बाकी

बता दें कि यूपी में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा जल्द की जा सकती हैं। हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके है और ऐसे में चुनाव आयोग अब जल्द ही उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। 

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/