UP By-Election: फूलपुर में पार्टी से बगावत करने वाले नेता पर कांग्रेस ने लिया ये एक्शन

इंडिया गठबंधन से बगावत कर फूलपुर से नामांकन करने वाले कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पर पार्टी ने कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 October 2024, 9:23 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी से बगावत करना गंगा पार के कांग्रेस जिला अध्यक्ष (Congress District President) सुरेश यादव (Suresh Yadav) को महंगा पड़ गया। दरअसल गंगापार (Gangapar) के जिलाध्यक्ष ने पार्टी से बगावत (Rebellion) कर फूलपुर (Phulpur) से अपना नामांकन (Nomination) दाखिल कर दिया था, उसके बाद से पार्टी में हड़कंप मचा हुआ था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता के लिए लेटर जारी कर उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस उप चुनाव में इंडिया गठबंधन ने पहले ही समाजवादी पार्टी से अपना प्रत्याशी मुज्जतबा सिद्दीकी को बना दिया था, इस बात से नाराज होकर कांग्रेस नेता रहे सुरेश यादव ने पार्टी से बगावत कर अपना नामांकन दाखिल कर दिया था।

जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही इस सीट पर चुनाव की तैयारी कर ली थी। इस वजह से उन्होंने कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए नामांकन किया है।

फूलपुर से ही उपचुनाव लड़ेंगे

नामांकन करने वाले पूर्व गंगा पार के जिला अध्यक्ष सुरेश यादव ने पहले ही कह दिया था की पार्टी कोई कार्यवाही करे, इसकी चिंता नहीं है। इसे लोग बगावत कहते है तो कहते रहें। पार्टी उन्हें सिंबल दे या ना दे तब भी वह फूलपुर का उपचुनाव लड़ेंगे।

पार्टी पर लगाए गंभीर आरोप

सुरेश यादव ने टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी पदाधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। सुरेश यादव के इस कदम से कांग्रेस पार्टी बेहद नाराज थी, जिसको लेकर की यह बड़ी कार्रवाई कर उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

 

Published : 
  • 26 October 2024, 9:23 AM IST