DN Interview: यूपी बोर्ड परीक्षा की हाईस्कूल टॉपर रिया जैन ने बतायी अपने सफलता की कहानी

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के परिणाम में 10वीं कक्षा की टॉपर बनी बागपत की रिया जैन ने एक खास बातचीत में इस सफलता के राज उजागर किये। जानिये, क्या बोली रिया..

Updated : 27 June 2020, 6:06 PM IST
google-preferred

मेरठ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा यूपी बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आज घोषित कर दिये गये हैं। इस बार हाईस्कूल में 83.31 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए जबकि इंटरमीडिएट में 74.63 फीसद विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। बोर्ड परीक्षा में 10वीं और 12वीं के दोनों टापर्स बागपत जिले से हैं।

यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की टॉपर बनी बागपत निवासी रिया जैन ने पूरे राज्य में सबसे ज्यादा  96.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।

परीक्षा परिणाम आने के बाद एक खास बातचीत में प्रिया ने अपनी सफलता के सभी राज हमसे एक खास बातचीत में साझा किये। रिया ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गरुजनों को दिया। रिया ने कहा कि लगातार पढते रहना और मेहनत करते रहने से ही यह सफलता उन्हें हासिल हुई है। इसके लिये उन्होंने अपने शिक्षकों को विशेष धन्यवाद दिया।

Published : 
  • 27 June 2020, 6:06 PM IST