UP Board Exam: प्रयागराज के नौ मूल्यांकन केंद्रों पर जांची जाएंगी 11 लाख बोर्ड कॉपियां

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की करीब 11 लाख काॅपियों का मूल्यांकन जिले के नौ केन्द्रो पर कराया जाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 March 2024, 4:12 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की करीब 11 लाख काॅपियों का मूल्यांकन जिले के नौ केन्द्रो पर कराया जाएगा।

प्रयागराज के जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) पी एन सिंह ने शनिवार को बताया कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 16 मार्च से 30 मार्च तक चलेगा। इस दौरान केन्द्रों पर परीक्षकों को अपने साथ मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं होगी।

यह भी पढें: योगी सरकार ने महिलाओं को दिया होली गिफ्ट, जानिए क्या है ये सौगात 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मूल्यांकन के दौरान केन्द्रों पर बाहरी व्यक्ति नहीं जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि अगर कोई बाहरी व्यक्ति मूल्यांकन केन्द्र के भीतर पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 9 March 2024, 4:12 PM IST

Advertisement
Advertisement