राजेश साहनी की आत्महत्या यूपी पुलिस के लिए बेहद शर्मनाक- सुलखान सिंह

उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह ने एटीएस के एएसपी राजेश साहनी की आत्महत्या प्रकरण पर अपनी बेबाक राय जाहिर की है। उन्होंने कहा कि यह कोई छोटा-मोटा मामला नही है। पुलिस विभाग के लिए यह बेहद दुखद और फोर्स के मनोबल के लिहाज से बहुत ही चिंताजनक है। डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में सुलखान सिंह ने इस प्रकरण पर बेबाकी के साथ अपनी राय रखी। पूरी बातचीत..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 June 2018, 6:50 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश साहनी की मौत के मामले ने पिछले पांच दिनों से पूरे उत्तर प्रदेश को हिलाकर रखा है। पांच महीने पहले तक यूपी के पुलिस महानिदेशक रहे 1980 बैच के सेवानिवृत्त आईपीएस सुलखान सिंह से इस बेहद चर्चित मामले पर डाइनामाइट न्यूज़ से विशेष बातचीत की।

एटीएस के अफसरों को देना चाहिये जवाब
सुलखान सिंह ने कहा कि राजेश साहनी जैसे होनहार अफसर की आत्महत्या पूरे पुलिस विभाग के लिए काफी चिंताजनक और दुख पहुंचाने वाली घटना है। एटीएस के अफसरों को इसका जवाब देना चाहिये। यह कोई छोटा-मोटा मामला नही है। पुलिस फोर्स अनुशासन का विभाग है। यह इतना रिस्की विभाग है कि यदि आपस में सीनियर औऱ जूनियर के बीच विश्वास नही रहेगा तो काम ही नही हो सकता। अंदरुनी असंतोष रहेगा तो काम आगे ही नही बढ़ेगा। मनोबल ऊंचा रहे फोर्स का इसलिए ऐसी घटनाएं घटनी ही नहीं चाहिये। 

यह भी पढ़ें: राजेश साहनी प्रकरण में सीबीआई जांच से कई चेहरों के उड़े तोते

सीबीआई जांच एक अच्छा कदम
सीबीआई जांच से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा कदम है, इससे सच्चाई सामने आयेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की जांच विभाग में भी निष्पक्षता से करायी जा सकती थी लेकिन अब जब सीबीआई जांच हो रही है तो फिर यह बिल्कुल ठीक है। 

यह भी पढ़ें: क्या आत्महत्या के लिए यूपी एटीएस के एएसपी राजेश साहनी को किसी ने किया मजबूर?

एटीएस आईजी को हटाये जाने से बनी रहेगी निष्पक्षता
क्या सीबीआई जांच के दौरान नैतिकता के आधार पर एटीएस के आईजी असीम अरुण को उनके वर्तमान पद से हटा देना चाहिये? इसके जवाब में पूर्व डीजीपी ने कहा कि यह तो विभाग के हेड ऑफ डिपार्टमेंट को देखना है कि वे क्या करते हैं लेकिन मेरी राय तो ये है कि यदि हटाया जाता है तो यह अच्छा रहेगा और इससे निष्पक्षता बनी रहेगी। 

दोनों अफसरों के बॉस रहे हैं सुलखान सिंह
गौरतलब है कि सुलखान सिंह की गिनती देश के बेहद ईमानदार आईपीएस अफसरों में होती है। इस समय आरोपों की जद में आये एटीएस के आईजी असीम अरुण और दिवंगत राजेश साहनी दोनों ने ही सुलखान सिंह के साथ पांच महीने पहले तक काफी नजदीक से काम किया है। 

Published : 

No related posts found.