इलाहाबाद विवि छात्रसंघ चुनाव: सपा छात्रसभा को 4 सीटें, अखिलेश यादव ने दी बधाई

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी और खासकर अखिलेश यादव के लिये इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव बड़ी खुशखबरी लेकर आये है। सपा की छात्र इकाई समाजवादी छात्रसभा ने इन चुनावों में 5 में से चार पदों पर बड़ी जीत दर्ज की है।

सपा छात्रसभा के 4 उम्मीदवार विजयी
सपा छात्रसभा के 4 उम्मीदवार विजयी


इलाहाबाद: समाजवादी पार्टी और खासकर अखिलेश यादव के लिये इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव बड़ी खुशखबरी लेकर आये है। सपा की छात्र इकाई समाजवादी छात्रसभा ने इन चुनावों में 5 में से चार पदों पर जीत दर्ज की है। छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्रसभा के अवनीश कुमार यादव और उपाध्यक्ष पद पर चंदशेखर चौधरी ने जीत दर्ज की है। इसे सूबे में समाजवादी पार्टी की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। 

 

समाजवादी पार्टी  के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने छात्रसंघ चुनावों में 5 में से 4 सीटें जीतने पर समाजवादी छात्रसभा और विजयी छात्र नेताओं समेत सभी छात्रों को बधाई दी। 

छात्रसंघ चुनाव के परिणामों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को बड़ा झटका लगा है। एबीवीपी को स‍िर्फ महामंत्री पद पर ही जीत मिली। निर्भय कुमार द्विवेदी ने महामंत्री पद पर जीत दर्ज की है। संयुक्त सचिव और सांस्कृतिक सचिव पद पर भी समाजवादी छात्रसभा का दबदबा रहा। इन दोनो पदों पर भरत सिंह और अवधेश कुमार पटेल ने जीत दर्ज की है। 

छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर समाजवादी छात्रसभा के अवनीश यादव ने मृत्युंजय परमार को हरा कर जीत दर्ज की। मृत्युंजय किसी राजनीतिक दल के छात्र संगठन से नहीं जुड़े हुए हैं। अध्यक्ष पद की एवीबीपी की प्रत्याशी प्रियंका तीसरे स्थान पर रहीं। विश्वविद्यालय में लगभग 45.5 फीसद मतदान हुआ।
 










संबंधित समाचार