

महराजगंज जनपद में बे मौसम बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
महराजगंज: बुधवार की मध्य रात्रि सिसवा व उसके आसपास के क्षेत्रों मे हुई बे मौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने प्याज और लहसुन की फसलों को भारी क्षति पहुँचाई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार फसलें परिपक्व होकर कटाई के योग्य हो गई तभी वर्षा के कारण खेतों में पानी भर गया है, जिससे फसलें काफ़ी प्रभावित हो गईं है।बारिश के बाद कटाई के पश्चात कुछ ही दिनों में प्याज और लहसुन में सड़न लगने लगती है।
इस प्राकृतिक आपदा से किसान अत्यंत दुखी और चिंतित हैं, क्योंकि उन्होंने इन फसलों पर महीनों की मेहनत और लागत खर्च कर फ़सल तैयार करता है और प्रकति चंद क्षणो मे आपदा से फसलों को बे मोल कर देती है, जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाता है।
बुधवार की बरसात ने भी किसानों के मेहनत पर पानी फेरते हुए लहसुन और प्याज़ के फ़सल को काफी नुकसान पहुंचाय है। सिसवा ब्लाक के त्रिभुवन पांडे, पुन्नू पांडे, शैलेश तिवारी, कौशलेंद्र सिंह, सरलू पटेल, छांगुर चौरसिया जैसे अन्य प्याज़ और लहसुन की खेती करने वाले किसानों ने सरकार से इस स्थिति का संज्ञान लेते हुए उचित मुआवजा एवं सहायता देने की मांग की है। ताकि उनकी मेहनत व्यर्थ न जाए और वे आगामी सीज़न में पुनः खेती के लिए तैयार हो सकें।