उन्नाव: यूपी पुलि‍स का सिपाही Online Gaming में हारा 15 लाख, SP से लगाई गुहार

ऑनलाइन गेम‍िंग और बेटिंग की लत का शिकार सिर्फ युवा ही नहीं अब यूपी पुलिस भी होती नजर आ रही हैं। ऑनलाइन गेम‍िंग के चक्‍कर में यूपी पुल‍िस के एक स‍िपाही ने भी लाखों रुपये गंवा द‍िए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 September 2024, 1:23 PM IST
google-preferred

उन्नाव: पुलिस विभाग (Police Department) में तैनात सिपाही (Constable) ऑनलाइन गेम (Online Gaming) खेलने में 15 लाख रुपये हार गया। मानसिक हालत ठीक न होने पर उसने आत्महत्या (Suicide Attempt) का प्रयास किया। अब उसने वीडियो (Video) जारी कर एसपी (SP) से मदद की गुहार लगाई है।

स‍िपाही ने कहा क‍ि सभी पुलिस कर्मियों से 500-500 रुपये की मदद हो जाए तो शायद वह आत्महत्या का कदम उठाने से बच जाए। एसपी दीपक भूकर ने कहा कि सिपाही को कार्यालय बुलाया गया है।

स‍िपाही ने जारी क‍िया वीड‍ियो 

यूपी 112 कार्यालय में तैनात 2016 बैच के सिपाही सूर्यप्रकाश ने वीडियो जारी कर बताया कि वह ऑनलाइन गेम खेलता था। इसके लिए पत्नी की बीमारी के नाम पर परिवार के लोगों के साथ कई पुलिसकर्मी व अन्य मित्रों से रुपये ले चुका है। यह सोचकर कि वह इस बार जीत जाएगा गेम में रुपये लगाता चला गया और अब तक 15 लाख रुपये हार चुका है।

उन्नाव में डायल 112 ऑफिस में तैनात सिपाही ऑनलाइन गेमिंग में पैसा कमाने के चक्‍कर में करीब 15 लाख रुपये हार गया। गेम खेलने के ल‍िए स‍िपाही ने लोन ल‍िया, लोगों से उधार ल‍िया।
अब मदद की गुहार लगाई है। 500-500 रुपये सभी सिपाहियों के खाते से काटकर सहयोग की मांग की है।

एसपी से लगाई मदद की गुहार 

कर्ज चुकता न कर पाने से वह डिप्रेशन में है। एक बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका है। वीडियो में एसपी से मदद की गुहार लगाई है। कहा कि यदि मदद न हुई तो वह खुदकुशी के लिए मजबूर होगा।