Unlucky Plants and Trees: घर में भूलकर भी न लगाएं इन पौधों को, हो सकते हैं कई नुकसान

Rani Tibrewal

घर में छोटी सी फुलवारी या बगीचा हर किसी को पसंद होता है लेकिन क्या आपको पता है कि कई पौधे घर के लिये अशुभ माने जाते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये उन पौधों के बारे में जो घर में नहीं होने चाहिये।

कई पौधे घर के लिये नुकसानदायक
कई पौधे घर के लिये नुकसानदायक


नई दिल्ली: घर में छोटी सी फुलवारी या बगीचा हर किसी को पसंद होता है। सुगंधित और खूबसूरत फूलों की महक हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी बढ़ाती है।

डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिये घर में कौन-कौन से पौधे नहीं लगाने चाहिये, जिनसे अकाल मृत्यु, कंगाली और अन्य तरह की नकारात्मक ऊर्जा की संभावना बनी रहती है। 

1) इमली- इमली का पौधा घर मे कभी गलती से भी नहीं लगाना चाहिए। इससे घर मे हमेशा नाकारात्मक ऊर्जा आती रहती है और कभी भी किसी भी दिन  कोई भी अचानक से घर छोड कर भी जा सकता है तथा अकाल मृत्यु भी बनी रहती है।

यदि आपके घर मे इमली का पौधा है तो उसे हटा दिजिये या इसके बुरे प्रभाव को  दूर करने के लिए अशोक या तुलसी का पौधा लगाये । तथा इमली के पेड़ मे लाल धागा या मौली बाधं दे ।

2) बबूल का पौधे :- जहाँ ये पौधे होते है उस घर मे लड़ाई-झगडा होता रहता है। तथा ज़मीन-जायदाद  को लेकर लड़ाई-झगडा होते रहते है। उस घर के लोग नशे के आदि हो जाते है। हमेशा धन की बर्बादी होती है। तथा घर की महिला मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान रहती है।

यह भी पढ़ें | रात में आग का तांडव, गुजर रहे पेट्रोलियम वाहन, पेड़ गिरने से बाधित रहा आवागमन

यदि आस पास बबूल के पौधे है तो उस पौधे पर सिन्दूर से स्वास्तिक बनवायें, जिससे नाकाराममक ऊर्जा कम हो सके।

3) मेहन्दी का पौधा:- मेहन्दी का पौधा में बुरी आत्मा का वास होता है। यदि यह घर से है तो जीवन की सारी खुशियों पर ग्रहण लग जाता है।

 

यदि गलती से मेहन्दी का पौधा का लगा लिया है तो उसे हटाने की भी गलती ना करें, बल्कि उसकी नाकारात्मक ऊर्जा हटाने दूर करने के लिए समी या सफेद आक का पौधा लगाये।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर: दबंग ने केमिकल से जला डाले नीम और पीपल के पेड़, जानिये पूरा मामला

4) अमरूद का पौधा :- आँगन में कभी भी अमरूद का पौधा नहीं लगाना चाहिए। क्योकि यह पौधे हमारा जीना दूरभर कर देती देती है।

बेड़, नागफली, कपास कभी नहीं लगाना चाहिए क्योकि यह पौधे हमारा जीना दूरभर कर देती देती है।

यदि ये सब पौधे लगे हैं तो नाकारात्मक दूर करने के लिए आप बुधवार के दिन उन सभी पौधों में कालावा बाँधे और अपने आसपास अधिक से अधिक खाली जगहों पर पीपल का पेड़ लगाये।










संबंधित समाचार