Unique Marriage in Mainpuri: मैनपुरी में हुई अनौखी शादी, सिपाही बना दूल्हा, थाने पहुंची दुल्हन

मैनपुरी में हुई एक अनोखी शादी। पुलिस विभाग में तैनात सिपाही ने मंदिर में रचाई युवती से शादी। तीन साल से दोनों थे लिविंग रिलेशनशिप में। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 January 2025, 1:29 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: शादियां तो आपने बहुत अच्छी अच्छी देखी होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी का नजारा दिखाने जा रहे हैं, आपने इससे पहले शायद इस तरीके की आपने शादी नहीं देखी होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस शादी में पुलिस विभाग में तैनात एक सिपाही एक लड़की के साथ एक मंदिर में शादी कर रहा है, मंदिर में शादी करने की क्या है वजह, आपको बता रहे हैं मैनपुरी के थाना किशनी क्षेत्र के रहने वाले अनुराग जो कि पुलिस विभाग में लखनऊ में तैनात है। इनकी करीब 3 साल पहले मैनपुरी की रहने वाली एक युवती से दोस्ती हो गई दोस्ती भी ऐसी की वह प्यार में बदल गई और दोनों लिविंग रिलेशनशिप में रहने लगे।

नहीं चला रिलेशनशिप

लेकिन यह रिलेशनशिप ज्यादा दिन नहीं चल पाई और लड़की ने सिपाही के खिलाफ 2023 में शादी का झांसा देकर रेप के मामले में एफआईआर दर्ज करा दी। युवती का आरोप है इस मुकदमे के समझौते के लिए सिपाही अनुराग लगातार दबाव बना रहा था कल सिपाही अनुराग युवती के घर आया और उसको मुकदमा वापस लेने के लिए कहा जब युवती नहीं मानी तो अनुराग ने घर मे तोड़ फोड़ कर धमकाने लगा व उसके साथ बलात्कार किया।

युवती पहुंची थाने 

युवती ने 112 पुलिस को बुलाकर आरोपी सिपाही को पकड़वा दिया और इसी मामले में एक प्रार्थना पत्र कोतवाली में दिया। फिर दोनों तरफ से समझौते के लिए बात चलने लगी युवती शादी करने के लिए मुकदमा वापस लेने के लिए तैयार हो गई। दोनें की तरफ से मौजूद अधिवक्ताओं ने बीच में पड़कर दोनों की शीतला देवी मंदिर में शादी करवाई।

हर तरफ चर्चा

लेकिन इस दौरान दोनों ही पक्षों के घर वाले इस शादी में मौजूद नहीं थे। दूल्हा दुल्हन भी शादी से ज्यादा खुश दिखाई नहीं दे रहे थे यह शादी कम समझौता ज्यादा नजर आ रही थी जब हमने लड़का लड़की दोनों से ही शादी के संबंध में अलग-अलग बोतें करतेनजर आये। यह अनौखी शादी हर तरफ चर्चा का विषस बनी हुई है।