केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का विपक्ष पर जोरदार हमला, कही ये बात

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नागपुर में ननमुदा संस्थान के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए है। उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 March 2025, 5:04 PM IST
google-preferred

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में आयोजित ननमुदा संस्थान के दीक्षांत समारोह में कहा कि वे सार्वजनिक रूप से जातिगत और धार्मिक मुद्दों का जिक्र नहीं करते। उनका मानना हैं कि नेताओं को विकास के कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, न कि भेदभाव या राजनीति के मुद्दों में उलझना चाहिए। 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्या कहा?

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने  इस अवसर पर कहा कि, "राजनीति में हम सभी को कई बातें सुनने को मिलती हैं, लेकिन मैंने तय किया है कि मैं अपने तरीकों से काम करूंगा। मुझे यह नहीं सोचना है कि कौन मुझे वोट देगा और कौन नहीं।" उनका यह बयान उनके सिद्धांत को दर्शाता है कि राजनीति का मूल उद्देश्य समाज के विकास को आगे बढ़ाना है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसाार ,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मुस्लिम समुदाय के महत्व को भी उजागर किया और कहा कि यदि इस समुदाय से अधिक इंजीनियर, डॉक्टर और अधिकारी निकलते हैं, तो पूरे समाज का विकास होगा। गडकरी ने उदाहरण देते हुए कहा, "जब मैं एमएलसी था, तब मैंने अंजुमन-ए-इस्लाम संस्थान के इंजीनियरिंग कॉलेज को स्वीकृति प्रदान की, क्योंकि मुझे लगा कि मुस्लिम समाज को इसकी आवश्यकता है।" 

उन्होंने यह भी बताया कि आज अंजुमन-ए-इस्लाम के बैनर तले हजारों छात्र इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं। गडकरी ने शिक्षा को महत्वपूर्ण बताया और कहा, "अगर इन छात्रों को पढ़ाई का अवसर नहीं मिलता, तो वे कुछ नहीं कर पाते। शिक्षा की यही ताकत है, जो जीवन और समाज को बदल सकती है।"

केंद्रीय मंत्री ने अपने सिद्धान्त के प्रति वचनबद्धता व्यक्त करते हुए कहा, "मैं सार्वजनिक मंच पर धर्म और जाति की बातें नहीं करता। समाज सेवा सबसे प्राथमिक है। चाहे मैं चुनाव हार जाऊं या मंत्री पद गंवा दूं, मैं अपने सिद्धांतों पर अटल रहूंगा। यदि मुझे मंत्री पद नहीं मिला, तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं समाप्त हो जाऊंगा।" 

गडकरी का यह दृष्टिकोण उन्हें अन्य नेताओं से अलग करता है और समाज के विकास पर उनके सकारात्मक दृष्टिकोण को उजागर करता है। 

Published : 
  • 18 March 2025, 5:04 PM IST