UPSC Toppers: सिविल सेवा परीक्षा के ऑल इंडिया टॉपर्स का नार्थ ब्लॉक में सम्मान

डीएन ब्यूरो

देश की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा 2020 के ऑल इंडिया टॉपर्स को गुरूवार को नार्थ ब्लॉक में एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने किया ऑल इंडिया टॉपर्स को सम्मानित
केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने किया ऑल इंडिया टॉपर्स को सम्मानित


नई दिल्ली: केंद्रीय विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने गुरूवार को आईएएस/सिविल सेवा परीक्षा के ऑल इंडिया टॉपर्स को सम्मानित किया। डीओपीटी डी नार्थ ब्लॉक में आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम में सिविल सेवा परीक्षा 2020 के शीर्ष-20 रैंक हासिल करने वाले टॉपर्स के साथ उनके परिजनों को भी आमंत्रित किया गया था।

इस मौके पर अखिल भारतीय टॉपर्स को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने युवा अधिकारियों को नए भारत का शिल्पकार बताते हुए कहा कि भारत को विश्व का अग्रणी राष्ट्र बनाने के लिए अगले 25 वर्षों में कड़ी मेहनत करें।

इस अवसर पर सम्मान समारोह में उपस्थित  सिविल सेवा परीक्षा के 20 से कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) मुख्यालय में मुलाकात की और उन्हें सम्मानित किया। इन 20 टॉपर्स में अधिकतर दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, गुजरात, हरियाणा, केरल, राजस्थान, तेलंगाना और केंद्र शासित प्रदेशों के उम्मीदवरा शामिल रहे। बता दें कि सिविल सेवा परीक्षा 2020 के परिणाम हाल ही में घोषित किये गए।
 










संबंधित समाचार