निर्मला सीतारमण ने अधीर रंजन चौधरी के इन आरोपों को किया खारिज, जानिए क्या कहा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को विपक्ष के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि केंद्र सरकार गैर-भाजपा शासित राज्यों के लिए धन रोक रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 5 February 2024, 3:40 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को विपक्ष के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि केंद्र सरकार गैर-भाजपा शासित राज्यों के लिए धन रोक रही है।

उन्होंने लोकसभा में कहा कि यह एक ‘‘राजनीतिक रूप से प्रेरित विमर्श’ है और इसके पीछे ‘‘निहित स्वार्थ’’ हैं।

यह भी पढ़ें: विपक्ष ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप, विपक्षी दलों के राज्यों को परेशान कर रहा केंद्र 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न पूछते हुए कहा कि कर्नाटक सरकार का दावा है कि केंद्र इसके लिए धन जारी नहीं कर रहा है।

सीतारमण ने कहा कि ऐसी स्थिति नहीं हो सकती क्योंकि धन प्रदान करने की एक व्यवस्था है और केंद्र सरकार वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार काम करती है।

प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा, ‘‘यह आशंका कि कुछ राज्यों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, एक राजनीतिक रूप से प्रेरित विमर्श है। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि निहित स्वार्थी लोग इस तरह की बातें करते हुए खुश होते हैं।’’

यह भी पढ़ें: चुनावी तैयारियों के बीच भाजपा पर ‘सांप्रदायिक और विभाजनकारी’ राजनीति करने का आरोप 

सीतारमण ने कहा कि कोई भी केंद्रीय वित्त मंत्री वित्त आयोग की सिफारिशों के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता।

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की कोई संभावना नहीं है कि कोई वित्त मंत्री यह कहने के लिए हस्तक्षेप कर सकता है कि मुझे यह राज्य पसंद नहीं है, भुगतान रोक दो।’’

Published : 
  • 5 February 2024, 3:40 PM IST

Advertisement
Advertisement