केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने दिया महत्वपूर्ण बयान

डीएन ब्यूरो

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मंगलवार को कहा कि समान नागरिक संहिता सभी समुदायों को समान न्याय देने का संवैधानिक उद्देश्य है। खान ने कहा कि इसको लेकर एक गलत विमर्श गढ़ा जा रहा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (फाइल फोटो)
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (फाइल फोटो)


चंडीगढ़: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मंगलवार को कहा कि समान नागरिक संहिता सभी समुदायों को समान न्याय देने का संवैधानिक उद्देश्य है। खान ने कहा कि इसको लेकर एक गलत विमर्श गढ़ा जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, वह एनआईडी फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘इंडिया माइनॉरिटी कॉन्क्लेव, 2023’ में भाग लेने के लिए यहां आए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘समान नागरिक संहिता एक समान न्याय प्रदान करने का संवैधानिक उद्देश्य है जो सभी समुदायों के लिए समान है। समान नागरिक संहिता के इर्द-गिर्द एक गलत विमर्श गढ़ा जा रहा है कि इसे अपनाने से हमारी धार्मिक प्रथाओं में हस्तक्षेप होगा।’’

खान ने कहा, ‘‘समान नागरिक संहिता के प्रावधान विभिन्न समुदायों से संबंधित महिलाओं को समान न्याय प्रदान करने के लिए हैं, चाहे वह वैवाहिक विवाद हो या संपत्ति विवाद।’’

खान के हवाले से एक बयान में कहा गया है, ‘‘हमारे देश में विभिन्न समुदायों द्वारा अपनाई गई व्यक्तिगत कानूनों की अलग-अलग परिभाषाओं के कारण महिलाओं के साथ अन्याय हुआ है और इसलिए एक ऐसा समान कानून लाने की आवश्यकता है जिसमें सभी समुदायों के लिए समान प्रावधान हों।’’










संबंधित समाचार