

फतेहपुर में कोहरे के कारण तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर गाड़ी ने दो पिकअप गाड़ी में टक्कर मार दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: कोहरे के कारण तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने दो पिकअप गाड़ी में टक्कर मार दी। दुर्घटना में तीनों वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए। जिससे तीन लोगों को मामूली चोट लगी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना कल्यानपुर क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी चौडगरा मार्ग में नहर पुल के समीप समीप कोहरे के कारण गुरुवार सुबह लगभग 7:00 बजे अनियंत्रित डंपर दो पिकअप गाड़ी में टक्कर मारते हुए खंदक में जा घुसा।
हादसे में डंपर चालक श्याम बाबू निवासी अटगार थाना खन्ना जनपद महोबा तथा एक पिकअप चालक विपुल कुमार निवासी मदुरी थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर तथा दूसरा पिकअप चालक राज बहादुर निवासी कमासिन जनपद बांदा मामूली रूप से घायल हुए।
जानकारी के अनुसार डंपर में गिट्टी भरी थी जो कबरई से चौड़गरा की ओर जा रही थी। दुर्घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।