

महराजगंज की रहने वाली एक महिला आज अपनी नाबालिग बच्ची के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और एक सिपाही पर बच्ची के योन शोषण करने का आरोप लगाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: पंकज अंकल मेरे घर मे रहते थे। मुझे पढ़ाया करते थे। पढ़ाते पढ़ाते वो मोबाइल पर मुझे गन्दी गन्दी फ़िल्म दिखाकर बेड टच किया करते थे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर अपनी मां के साथ आई कक्षा 6 में पढ़ने वाली एक नाबालिक लड़की ने यह आरोप लगाए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि महराजगंज थाना क्षेत्र में कार्यरत पंकज सिपाही पर यह आरोप लगा है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल को लिखित शिकायत देकर सिपाही पर कार्यवाही की मांग करने के बाद पीड़ित बच्ची की मां ने मीडिया के समक्ष अपनी व्यथा बताई। महराजगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि पंकज सिपाही उनके यहाँ रहता था। इस बीच वह उसकी बच्ची को पढ़ाया भी करता था। पढ़ाई के बहाने वह उसकी बच्ची को मोबाइल पर अश्लील फ़िल्म दिखाने लगा।
फिर वह उसकी बच्ची को गलत तरीके से छूने लगा। पीड़ित बच्ची की मां ने कहा कि यह सिलसिला एक साल से चल रहा था। उसे इस बात का तब पता चला जब एक दिन सिपाही पंकज उसके घर आया तो इसकी बेटी डर के मारे छुप गई। उसे कुछ सही नही लगा तो उसने बेटी से पूछा तब 4 दिन बाद उसकी बेटी ने पूरी कहानी बताई।
यह भी कहा कि यदि यह बात किसी को पता लगी तो पापा और भेया को वह सिपाही मार देगा। इसकी शिकायत लेकर जब महिला अपने बेटे के साथ महराजगंज थाने गई तो वहाँ पर मौजूद पंकज सिपाही ने उनके बेटे की पिटाई कर डाली। फिलहाल महिला ने लिखित शिकायत एसपी को दे दी है। पुलिस इस मामले में क्या करती है देखना होगा।