Guddu Muslim: अतीक अहमद की 'परछाई' बमबाज गुड्डू मुस्लिम को लेकर UP STF चीफ अमिताभ यश ने किये ये बड़े खुलासा

डीएन ब्यूरो

उमेश पाल मर्डर केस में फरार चल रहे और कभी अतीक अमहद के बेहद करीब रहा बमबाज गुड्डू मुस्लिम को लेकर यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने बड़ा खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

अमिताभ यश, चीफ, यूपी एसटीएफ
अमिताभ यश, चीफ, यूपी एसटीएफ


लखनऊ: जांबाज सीनियर आईपीएस अफसर और यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे बमबाज गुड्डू मुस्लिम को लेकर बड़ा खुलासा किया है। गुड्डू मुस्लिम की गिनती अतीक अहमद के सबसे करीबियों में होती है। यूपी एसटीएफ गुड्डू मुस्लिम को लगातार ट्रेस कर रही है लेकिन बार-बार लोकेशन बदलने के कारण ये अपराधी अभी भी एसटीएफ और पुलिस की पकड़ से दूर है। फिलहाल गुड्डू मुस्लिम की धरपकड़ के लिये कर्नाटक में दबिश दी जा रही है।

यूपी एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने एक मीडिया एजेंसी को दिये इंटरव्यू में मंगलवार को गुड्डू मुस्लिम को लेकर कई बड़े खुलासे किये। अमिताभ यश ने कहा कि गुड्डू मुस्लिम कभी अतीक अहमद के साथ उसके साये की तरह घूमता था।  

अमिताभ यश ने कहा कि गुड्डू मुस्लिम सबसे खतरनाक और प्रोफशनल शूटर है। इसलिये उसे जल्द से जल्द पकड़ना जरूरी है। 

कई दुर्दांत अपराधियों को ठिकाने लगा चुके अमिताभ यश ने इस चैनल को ये भी बताया कि गोरखपुर के एक केस में गुड्डू मुस्लिम के पास से ड्रग्स बरामद की गई थी। उसे 10 साल की सजा हुई थी। इस केस में अतीक अहमद ने ही अपने वकील के जरिये हाई कोर्ट से गुड्डू मुस्लिम की जमानत भी कराई थी। इसके बाद गुड्डू मुस्लिम का बेदद खास बन गया था और वह अतीक के साथ उसके परछाई की तरह रहने लगा।

अमिताभ यश ने कहा कि गुड्डू मुस्लिम का जल्द से जल्द पकड़ा जाना बेहद जरूरी है। वह बेहद प्रोफशनल अपराधी है। एसटीएफ उसे लगातार ट्रैक कर रही है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि एसटीएफ जल्द गुड्डू मुस्लिम को गिरफ्तार कर उसे उसके अंजाम तक पहुंचाया जायेगा।










संबंधित समाचार