UGC NET: कुशीनगर से जुड़े NET परीक्षा में गड़बड़ी के तार,सीबीआई ने डाला डेरा

डीएन ब्यूरो

UGC-NET परीक्षा में गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई कुशीनगर पहुंची। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पड़रौना कोतवाली
पड़रौना कोतवाली


कुशीनगर: UGC-NET परीक्षा में गड़बड़ी की जांच कर रही सीबीआई कुशीनगर पहुंची। दिल्ली की सीबीआई की टीम ने कुशीनगर से एक निखिल नामक युवक को पूछताछ के लिए उठाया। यह आशंका जताई जा रही है कि निखिल ने टेलीग्राम पर UGC - NET का पेपर पोस्ट किया।

यह भी पढ़ें | Hathras Case: CBI टीम आज पीड़िता के गांव में, मौका मुआयना समेत जांच टीम करेगी ये जरूरी काम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार निखिल ने भी  UGC - NET की प्रवेश परीक्षा दी थी। निखिल ने UGC - NET की तैयारी कोटा में रहकर की थी। युवक पिछले एक महीने से कुशीनगर के सिधुआ स्थान में रह रहा था। आपको बता दें कि पड़रौना कोतवाली में पूछताछ चल रही है। 

यह भी पढ़ें | सोनिया गांधी के करीबी हर्ष मंदर के NGO के खिलाफ होगी CBI जांच, जानिये पूरा मामला










संबंधित समाचार