Maharashtra: उद्धव ठाकरे और अन्य आठ सदस्यों ने विधान परिषद की सदस्य्ता ग्रहण की

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत नौ लोगों ने आज परिषद की सदस्यता की शपथ ग्रहण की।सभी नये सदस्यों को विधान भवन में परिषद के अध्यक्ष राम राजे निंबालकर ने शपथ दिलाई।

उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे


मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्य मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत नौ लोगों ने आज परिषद की सदस्यता की शपथ ग्रहण की।

सभी नये सदस्यों को विधान भवन में परिषद के अध्यक्ष राम राजे निंबालकर ने शपथ दिलाई।

परिषद की रिक्त नौ सीटों के लिए 21 मई को चुनाव होना था लेकिन 14 मई को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के तीन अतिरिक्त लोगों के नाम वापस ले लेने से सभी नौ उमीदवार निर्विरोध चुने गए थे|

यह भी पढ़ें | महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचलें तेज, उद्धव ठाकरे ने वर्षा में बुलाई महाअघाड़ी बैठक

शिव सेना से उद्धव ठाकरे, नीलम गोरहे तथा भाजपा से गोपीचंद पडालकर, प्रवीण दटके, रणजीतसिंह मोहित पाटिल और रमेश कराड, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से शशिकांत शिंदे, अमोल मितकरी और कांग्रेस के राजेश राठौड़ निर्विरोध चुने गए।

उद्धव ठाकरे ने पिछले साल 28 नवंबर को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और उनका 27 मई से पहले विधायिका के दोनों सदनों में से किसी एक सदन का सदस्य बनना अनिवार्य था।

यह भी पढ़ें | Maharashtra Turmoil: एकनाथ शिंदे गुट के बागी विधायकों ने सीएम उद्धव के नाम जारी किया यह खुला खत, पढिये क्या लिखा

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, जयंत पाटिल, बालासाहेब थोरात और अन्य गणमान्य उपस्थित थे| (वार्ता)










संबंधित समाचार